गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑटोडोरियम में भाजपा का 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी किया । 20 साल बाद बीजेपी आरोप पत्र जारी कर रही है।
आरोप पत्र में अटल बिहारी के संदेशों को भी शामिल किया गया। इसके अलावा भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के कई बिंदुओं की पोल खोली है। साथ ही कांग्रेस की प्रमुख योजनाओं पर सवाल उठाया। वहीं नक्सल घटनाओं के जरिए सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप भी आरोप लगाया। आरोप पत्र के मुख्य बिंदु में जंगल में वन्य प्राणियों के तस्करों का साम्राज्य , मानव हाथी के बीच संघर्ष में भ्रष्टाचार, निर्माण कार्य ठप्प,अभिवक्ति का गला घोंटने वाली कांग्रेस,नक्सल घटना के बहाने टारगेट किलिंग का आरोप, सहायक शिक्षकों का दमन करने वाली सरकार ,उद्योगों के साथ केवल कागजों में हो रहे MOU शामिल है ।