एमएलए ननकीराम कवंर ने पीएससी मामले की जांच सीबीआई से कराने की उठाई मांग, इस मामले में एक और गड़बड़ी सामने आई है

 एमएलए ननकीराम कवंर ने पीएससी मामले की जांच सीबीआई से कराने की उठाई मांग, इस मामले में एक और गड़बड़ी सामने आई है

विधायक ननकीराम कवंर ने हाई कोर्ट से मांग की है कि पीएससी में हुई भर्ती की CBI से जांच कराई जाये।

पीएससी की परीक्षा में हुई एक और गड़बड़ी सामने आई है। ओबीसी कैटेगरी में आने वाले वाले शिवम कुमार देवांगन ने पीएससी के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। सीजी पीएससी 2022 की भर्ती के दौरान ओबीसी श्रेणी में लिखित परीक्षा में 710 से 715 नंबर पाने अभ्‍यर्थियों को इंटरव्‍यू के लिए कॉल किया गया। शिवम कुमार देवांगन का आरोप है कि उन्‍हें लिखित परीक्षा में 771.5 अंक प्राप्‍त हुए थे, इसके बावजूद उन्‍हें साक्षात्‍कार के लिए बुलाया नहीं गया। शिवम ने इस पूरे मामले की जांच करने का आग्रह किया है।

Related News