धान खरीदी का श्रेय लेने के कांग्रेस पार्टी के आरोप पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया पलटवार
धान खरीदी पर बीजेपी के श्रेय लेने के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हम धान खरीदी के यथार्थ को जनता के सामने ला रहे हैं. पूरे धान को चावल के रूप में केंद्र सरकार ही खरीदती है. राज्य सरकार खरीदी के रूप में केंद्र सरकार के रूप में बिठाते हैं. पूरा धान केंद्र सरकार ही लेती है, राज्य सरकार धान का क्या करेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से धान खरीदी पर चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार मिनिमम सपोर्ट प्राइस देती है. इस तरह से बोनस को छोड़कर बाकी 2170 रुपए की राशि जो दी जा रही है, वह केंद्र सरकार दे रही है.