छत्तीसगढ़ में आपके विधायक कितने पढ़े लिखे हैं, कितने डॉक्टरेट, कितने पोस्ट ग्रेजुएट, कितने ग्रेजुएट, 15 विधायक 12वीं पास, तीन विधायक 10वीं पास, चार विधायक आठवीं पास, चार विधायक पांचवी पास देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में 34 विधायक पोस्ट ग्रेजुएट हैं. 12 विधायक ग्रेजुएट हैं. 13 विधायक प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएट हैं. 15 विधायक 12वीं पास है. तीन विधायक 10वीं पास हैं. चार विधायक आठवीं पास हैं. चार विधायक पांचवी पास हैं.
सी साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी डॉक्ट्रेट्ड की उपाधि मिल चुकी है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएशन किया है. डॉ चरणदास महंत डॉक्ट्रेट्ड हैं. विधायक टीएस सिंहदेव पोस्ट ग्रेजुएट. पूर्व सीएम अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पेशे से एक नेत्र सर्जन हैं.
साजा विधायक रविंद्र चौबे प्रोफेशनल कोर्स से ग्रेजुएट है. बीजेपी नेता नारायण चंदेल 12वीं पास हैं. कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल 12वीं पास हैं.
बिल्हा से बीजेपी विधायक धर्मलाल कौशिक पोस्ट ग्रेजुएट हैं. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
राजिम विधायक अमितेश शुक्ल प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएट हैं. सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव डॉक्ट्रेट्ड हैं.
आदिवासी नेता कवासी लखमा अब साक्षर हो गए हैं पढ़ना और लिखना आ जाता है. वहीं पांचवी पास विधायकों की बात करें तो बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी केवल पांचवी पास हैं. इसी तरह कांग्रेस के रामानुजगंज विधायक बृहस्प्त सिंह, पत्थलगांव विधानसभा रामपुकार सिंह और लैलूंगा विधानसभा चक्रधर सिदार भी पांचवी पास विधायक हैं.
इसके अलावा आठवीं पास विधायकों की बात करें तो सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, चंद्रपुर से रामकुमार यादव, पाली तनखार से मोहित राम केरकेट्टा और सामरी से चिंतामणी महराज आठवीं पास हैं.
ये जानकारी विधायक प्रत्याशियों द्वारा खुद नामांकन फॉर्म में दर्ज जानकारी के अनुसार है.