छत्तीसगढ़ में बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिलकर लड़ेगी चुनाव, 53 और 37 सीटों पर बनी सहमती

 छत्तीसगढ़ में बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिलकर लड़ेगी चुनाव, 53 और 37 सीटों पर बनी सहमती

बहुजन समाज पार्टी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के साथ मिलकर प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.

राजधानी में आज बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में लड़ने का एलान किया है. बहुजन समाज पार्टी 53 और 37 सीटों पर गोंडवाना पार्टी के चुनाव लड़ने पर सहमती बन गई है. इस गठबंधन में ज्यादातर महिलाओं को टिकट दिया जाएगा.

संयुक्त प्रेसवार्ता कर पार्टी के नेताओं ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के लिए पार्टी के द्वार खुले हैं. पार्टी के मेनिफेस्टो में जल, जंगल और जमीन मुख्य मुद्दा रहेगा. आगे उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीतकर आती है तो किसी आदिवासी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन की पहली सूची आज शाम जारी कर दी जाएगी.

 

Related News