रायपुर वासियों को मिली 1021.59 करोड़ रुपए की सौगात, इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर शहर को 1021 करोड़ 59 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए 7 बड़े विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम बघेल ने तात्यापारा नवीन मार्केट में स्थित छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा श्री खूबचंद बघेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए रायपुर शहर के लोगों को इन विकास कार्यों की सौगात दी।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
1.रायपुर शहर के नवीन मार्केट में आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने जीई रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य, जिसकी लंबाई 510 मीटर तथा निर्माण लागत राशि 134.66 करोड़ रुपए है, का भूमिपूजन किया। इस सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा तथा शहर के लोगों को इस स्थान पर भारी ट्रेफिक से निजात मिलेगी।
रायपुर शहर के रिंग रोड क्र.1 और तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6-लेन फ्लाई ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिसकी निर्माण लागत राशि 473.13 करोड़ रुपए हैं।
रायपुर शहर में महादेवघाट और चंदनीडीह में खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण, विकास और सौंदर्यीकरण कार्य जिसकी लंबाई 1.55 किमी है और निर्माण लागत राशि 197.36 करोड़ रुपए का भूमिपूजन।
रायपुर शहर के एक्सप्रेस-वे (टेमरी) से माना व्ही.आई.पी. मार्ग पर ऐलिवेटेड कॉरिडोर सहित एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग का 6-लेन में निर्माण कार्य, निर्माण लागत राशि 156.27 करोड़ रुपए है का भूमिपूजन।
रिंग रोड क्र.1 पर उद्योग भवन महावीर नगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य, लागत 42.42 करोड़ रुपए का भूमिपूजन।
6.राजस्व एवम आपदा विभाग के अंतर्गत माडर्न तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जिसकी लागत 11.50 करोड़ रुपए है का भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के नवा रायपुर सेक्टर 24 कयाबांधा में निर्मित होने वाले प्रधान कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।