नक्सलियों ने बीजापुर से बस्तर फाइटर्स के जवान का किया अपहरण, प्रेस नोट जारी कर जवान के अपहरण की ली जिम्मेदारी

 नक्सलियों ने बीजापुर से बस्तर फाइटर्स के जवान का किया अपहरण, प्रेस नोट जारी कर जवान के अपहरण की ली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बस्तर फाइटर्स के एक जवान का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। वहीं अब नक्सलियों के माड़ डिवीजन कमेटी सचिव अनीता मंडावी ने प्रेस नोट जारी कर जवान के अपहरण की जिम्मेदारी ली है। नक्सली नेता ने कहा 29 सितंबर से जवान उनके कब्जे में है। माओवादी नेता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जवान शंकर कुड़ियम के अपहरण की जानकारी पुलिस छुपा रही थी।

माओवादी नेता ने कहा अभी जवान से पूछताछ चल रही है। पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर संगठन द्वारा फैसला लिया जाएगा। माओवादी नेता ने ताड़मेटला कांड में शामिल दोषी कर्मियों पर कार्रवाई और उन्हें सजा देने की मांग रखी है। बता दें कि बीजापुर से बस्तरिया बटालियन के जवान शंकर कुडियम का नक्सलियों के अपहरण करने की खबर बुधवार को सामने आई थी। बताया जा रहा कि अपहृत आरक्षक शंकर कुडियम एरमनार गांव का रहने वाला है और वह बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ था। शंकर 27 और 28 सितंबर से अनुपस्थित था। 29 सितंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव से अपहरण कर ले जाने की जानकारी सामने आई है। वहीं परिजनों और सर्व आदिवासी समाज ने जवान के सकुशल रिहाई के लिए नक्सल संगठन से अपील की है।

Related News