छत्तीसगढ़ के इन सीटों में कड़ा मुकाबला हो सकता है और हार जीत का अंतर भी होगा बेहद कम, इन 5 सीटों पर सबसे कम वोटिंग
रायपुर जिले के चार सीटें शामिल हैं, जहां 60 फीसदी से कम वोट पड़े हैं. इसी तरह बिलासपुर विधानसभा में भी केवल 56.28 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं पूरे 70 में सबसे ज्यादा वोटिंग खरसिया विधानसभा में 86.54 फीसदी हुई है. इसके साथ कुरूद और सिहावा विधानसभा में 86-86 फीसदी वोटिंग हुई है.
70 सीटों में सबसे कम वोटिंग रायपुर पश्चिम विधानसभा में हुई है. निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार, रायपुर पश्चिम विधानसभा में 55.93 फीसदी वोटिंग हुई है. इसी तरह रायपुर ग्रामीण में 57.2, रायपुर उत्तर में 57.8, रायपुर दक्षिण में 59.99 और बिलासपुर विधानसभा में 56.28 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन सीटों में कड़ा मुकाबला हो सकता है और हार जीत का अंतर भी बेहद कम होगा. इसलिए इन सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.