बंगाल की खाड़ी से आ रहे नमी के कारण दक्षिण बस्तर के जिलों में एक दो स्थानों हल्की वर्षा होने की संभावना, 27 नवंबर से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है, बदली की वजह से हवाओं में ठंड का माहौल
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की रिमझिम बारिश होने की संभावना भी जताई है. बंगाल की खाड़ी से हल्की नमी आ रही है. इसके कारण दक्षिण बस्तर के जिलों में एक दो स्थानों पर आज और कल हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 27 नवंबर से एक या दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं बदली की वजह से हवाओं में ठंड का माहौल है.