कुम्हारी-भिलाई के बीच लगेगा ऑटोमेटिक सिग्नल, इसलिए 13 लोकल ट्रेनों को किया गया रद्द
रायपुर मंडल के अंतर्गत कुम्हारी और भिलाई स्टेशन के बीच रेलवे ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा। यह काम 21 जनवरी की सुबह 9 बजे से 22 जनवरी की सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। इस कारण 13 मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं बिलासपुर झारसुगड़ा पैसेंजर को बीच में ही समाप्त कर दिया जाएगा। लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से दुर्ग और भिलाई से आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग रायपुर मेमो पैसेंजर स्पेशल, रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 और 22 जनवरी, रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, डोंगरगढ़ रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को रद्द रहेगी।
झारसुगड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को बिलासपुर में समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। वहीं गोंदिया झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को गोंदिया की जगह बिलासपुर से झारसुगड़ा के लिए रवाना होगी, तथा यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।