बिलासपुर और सरगुजा संभाग में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की आ सकती है गिरावट
कर्नाटक से मध्य छत्तीसगढ़ तक हवा के कम दबाव की एक पट्टी (द्रोणिका) बनी हुई है। द्रोणिका के कारण समुद्र से नमी वाली हवा आ रही है। बस्तर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में आज दिन में हल्के बादल रहे। वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है।
सरगुजा में कल से दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार से प्रदेश में उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा का प्रभाव शुरू हो जाएगा। इससे रात के तापमान में गिरावट आने के साथ ही प्रदेश में एक बार ठंड महसूस होने लगेगी।
अगले 72 घंटे यानी दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।
शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22, 23 और 24 जनवरी को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।