31 जनवरी को दुर्ग, रायपुर और अनूपपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से अयोध्या के लिए 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेगी। गोंदिया से पहली ट्रेन 31 जनवरी को रवाना होगी। ये 6 ट्रेनें गोंदिया के अलावा दुर्ग, रायपुर और अनूपपुर रेलवे स्टेशन से चलेंगी। रेलवे के जोनल मुख्यालय बिलासपुर से इस ट्रेन की सुविधा 18 फरवरी को मिलेगी। वहीं 7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी।
बता दें कि, आस्था स्पेशल ट्रेन राज्य सरकार चला रही है, ताकि भक्त अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर सकें। हालांकि, इस ट्रेन की टिकट और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है। टिकट की बुकिंग आने-जाने दोनों की होगी। इसलिए यहां से छूटने वाली ट्रेनों के साथ वापसी की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो।