वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में प्रस्तुत किया छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण, कल करेंगे बजट प्रस्तुत

 वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में प्रस्तुत किया छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण, कल करेंगे बजट प्रस्तुत

8 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर प्रस्तुत किया। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर कहा कि पूर्व पिछले वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाता है। वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखा गया। हमारी सरकार कल बजट प्रस्तुत करेगी।

वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सर्वेक्षण के महत्त्व पूर्व आंकड़े बताए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीडीपी 2022- 23 में 3 लाख 2 हजार 102 करोड़ रही थी। 2023- 24 में 3 लाख 21 हजार 900 करोड रुपए हो गई है। GDP की विकास दर स्थिर भाव पर 6.16% रही है। देशभर की जीडीपी की तुलना वृद्धि दर 7.32 प्रतिशत रही है। इससे स्पष्ट है कि हमारे छत्तीसगढ़ के विकास गति धीमी रही है।

Related News