राजिम कुंभ कल्प की होगी शुरुआत, साय कैबिनेट की बैठक में आज लिए गए अहम फैसले
साय कैबिनेट की बैठक में आज अहम फैसले लिए गए.
छत्तीसगढ़ में अब फिर से राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत होगी. कैबिनेट में माघ पुन्नी मेला के स्थान पर कुंभ कल्प आयोजित करने का फैसला लिया गया. राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की पहचान बढ़ेगी. वहीं छत्तीसगढ़ की संस्कृति और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
वहीं जल प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण के लिए विधानसभा में रेजोल्यूशन लाने का निर्णय लिया गया. बजट पेश करने से पहले विधानसभा परिसर में कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में बजट को भी मंजूरी दी गई थी.