मरीन ड्राइव तेलीबांधा में एक तेज रफ्तार कार ने युवा कारोबारी को कुचला, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत
मरीन ड्राइव में एक तेज रफ्तार कार ने युवा कारोबारी को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में युवक मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. आरोपी कार चालक कार लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, मरीन ड्राइव में मृतक कारोबारी तड़के अपनी कार खड़ी कर चाय दुकान जाने के लिए सड़क क्रास कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे कुचला दिया. हादसे में युवा ट्रेवल्स कारोबारी ईश्वर पिल्ले की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश कर रही है.