रायपुर से लेकर नोयडा तक ईओडब्ल्यू-एसीबी की 13 टीम ने 13 आरोपियों के ठिकानों पर मारा छापा

 रायपुर से लेकर नोयडा तक ईओडब्ल्यू-एसीबी की 13 टीम ने 13 आरोपियों के ठिकानों पर मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट पर शराब घोटाले में सवा महीने पहले दर्ज की गई एफआईआर के बाद ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई शुरू कर दी। शराब घोटाले की जांच में जुटी टीम ने शनिवार को स्पेशल कोर्ट से 13 जगहों पर तलाशी लेने का वारंट हासिल किया और रविवार सुबह से ही छापे मार दिए। रायपुर से लेकर नोयडा तक ईओडब्ल्यू-एसीबी की 13 टीम ने 13 आरोपियों के ठिकानों की जांच की। जांच अब भी जारी है। रविवार को ईओडब्ल्यू ने इस जांच के संबंध में अपना बयान जारी किया। ईओडब्ल्यू के अनुसार ईडी की रिपोर्ट पर ईओडब्ल्यू / एसीबी, रायपुर में भ्रष्टाचार अधिनियम के अलावा धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक षड्यंत्र की जांच की जा रही है। इसी के तहत घोटाले के संदेहियों के स्थानों और संस्थानों की तलाशी ली।

ईओडब्ल्यू-एसीबी की संयुक्त टीम ने आबकारी के तात्कालीन विशेष सचिव और छत्तसगढ़ राज्य मार्केटिंग कार्पोरेशन के एमडी अरूणपति त्रिपाठी (आईटीएस) के भिलाई के सेक्टर 9 के मकान में, तात्कालीन आबकारी आयुक्त आईएएस निरंजन दास के रायपुर के देवेंद्र नगर कॉलोनी के मकान में, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा सौरभ बख्शी के कोरबा के मकान में, तत्कालीन संयुक्त सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग अनिल टुटेजा के फरिस्ता नर्सिंग होम के पास कटोरा तालाब के मकान में, पूर्व मुख्यसचिव विवेक ढांढ के रायपुर के पुराने पीएचक्यू के पास के मकान में, आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह के मकान आकृति विहार, अमलीडीह रायपुर, कारोबारी के अनवर ढेबर के मकान ढेबर प्लाजा बैरन बाजार रायपुर, अरविंद सिंह के मकान मेट्रोहेग्जा अवंति विहार रायपुर, राजेंद्र जायसवाल, मेसर्स वेलकम डिस्टलरी के ऑफिस अग्रसेन चौक तथा ग्राम छेरका, बिलासपुर,  मेसर्स विधु गुप्ता, मेसर्स प्रिज्म होलोग्राम एण्ड सिक्युरिटी कंपनी के एच-601 वृद्धाासिटी सेक्टर-5 ग्रेटर नोयडा, भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया के मेसर्स भाटिया वाईन मर्चेंट्स पता ग्राम सारागांव जिला बिलासपुर, नवीन केडिया के मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के इंडस्ट्रियल एरिया कुम्हारी और सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स टॉप सिक्युरिटीज, स्वर्णभूमि परिसर रायपुर में तलाशी अभियान चलाया। इन 13 संदेहियों के स्थानों और संस्थानों की तलाशी चल रही है।

Related News