छत्तीसगढ़ प्रदेश में ओपन स्कूल की परीक्षाएं साल में तीन बार होगी, दो दिन ऑनलाइन क्लास भी लगेगी
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की पढ़ाई-परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। इसी क्रम में राज्य ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। अभी यह परीक्षा साल में दो बार, मार्च-अप्रैल और अगस्त-सितंबर में होती है।
राज्य ओपन स्कूल साधारण सभा की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक शनिवार और रविवार को ओपन स्कूल की ऑनलाइन क्लास भी लगेगी। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार अब माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा साल में दो बार होगी।
ऐसे में राज्य ओपन स्कूल को अपने विद्यार्थियों को एक मौका और देना चाहिए। इसी तरह बैठक में ओपन स्कूल के कुछ केंद्रों को बंद करने का सुझाव दिया गया।
वहीं, प्रदेश में परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 50 विद्यार्थियों से कम केंद्रों को बंद करने और राज्य में शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए केंद्रों की निगरानी के निर्देश दिए हैं।
राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिए करीब 97 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।