अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डोंगरगढ़ में भी रुकेगी

 अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डोंगरगढ़ में भी रुकेगी

वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया में ही होता था। इन स्टेशनों पर ठहराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाती थी। बता दें कि इसके लिए राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री अश्वनी वैषणव से पत्र लिखकर मांग की थी। जिसमें उन्होंने डोंगरगढ़ में भी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज की मांग की थी। रेलवे ने डोंगरगढ़ में इस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद करीब सालभर पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने डोंगरगढ़ सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत का ठहराव तय कर दिया हैं। आज से यह ट्रेन एक मिनट के लिए स्टेशन पर ठहरेगी।

बताया जा रहा हैं कि सुबह बिलासपुर से रवाना होने के बाद यह तय स्टाप पर ठहरते हुए नागपुर पहुंचेगी जबकि वापसी के दौरान डोंगरगढ़ में ठहराव शुरू होगा। इससे पहले वंदेभारत बिलासपुर से चलकर रायपुर, दुर्ग, राजनाँदगाँव और फिर सीधे गोंदिया में ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया था। पिछले दिनों क्षेत्रीय सांसद ने रेल मंत्री से भेंट करते हुए इस मांग पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था। वही अब उनकी मांग को पूरा करते हुए रेलवे विभाग ने क्षेत्र के लोगों को यह सौगात दी हैं।

Related News