बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर दर्ज हुई FIR
छत्तीसगढ़ के बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उन पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगे हैं। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ जगदलपुर की सिटी कोतवाली में प्रचार के दौरान पैसे बांटने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। सिटी कोतवाली में यह एफआइआर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दर्ज कराई गई है।
पूरे मामले में कवासी लखमा के साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य को भी आरोपी बनाया गया है। कवासी लखमा और सुशील मौर्य पर आरोप है कि उन्होंने बाईक रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता और रैली की अनुमति शर्तों का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है कि 24 मार्च को शाम चार से छ: बजे के बीच बाईक रैली कर रहे थे। इस बाईक रैली के दौरान जगदलपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर के पास कवासी लखमा ने नगद राशि बांटी। यह मामला कैमरों में क़ैद हो गया।