नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

 नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 30 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है. आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें.

बता दें कि एनवीएस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1,377 गैर-शिक्षण पदों को भरना है, जिसमें स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सचिवालय सहायक (मुख्यालय/आरक्यू कैडर), मेस हेल्पर, लैब अटेंडेंट, सहायक अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, ऑडिट सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स, खानपान पर्यवेक्षक, इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर, कानूनी सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल हैं.

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. अब अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें. पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें. अंत में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

इस भर्ती में भाग लेने के लिए फीमेल स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन के साथ 1500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. अन्य सभी पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है. एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

Related News