चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ एफआईआर का दिया आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को भारी पड़ने वाली है। चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और छत्तीसगढ़ पुलिस को एफआईआर का आदेश दिया है। अब पुलिस एफआईआर का रास्ता खंगाल रही है कि किन धाराओं में एफआईआर की जाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को दिल्ली में इस मामले को उठाया तो भारत निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार को एफआईआर का आदेश दे दिया। बता दें कि चरणदांस महंत ने 3 अप्रैल को भूपेश बघेल की नामांकन रैली के दौरान नरेंद्र मोदी को लाठी मारने की बात कही थी।