प्रशिक्षु IAS अनुपमा आनंद ने सहायक कलेक्टर के रूप में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को आज अपनी जॉइनिंग दी
रायपुर ज़िला प्रशासन को एक और प्रशिक्षु IAS मिला है। सुश्री अनुपमा आनंद ने सहायक कलेक्टर के रूप में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को आज अपनी जॉइनिंग दी।
मूलतः केरला राज्य के अल्पपूझा जिले के ओचिरा की रहने वाली सुश्री अनुपमा आनंद वर्ष 2023 बैच की प्रशिक्षु IAS अधिकारी हैं। उन्होंने आल इण्डिया रैंक में 434 वां स्थान हासिल किया था। अनुपमा ने एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम, केरल, से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है। अनुपमा आनंद को प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में आने की प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली। उनके पिता विजया आनंद सिंचाई विभाग में अधिकारी रहे, वहीं उनकी माता सुषमा वासुदेवन डाक विभाग से सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर हैं।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सुश्री अनुपमा आनंद को पुष्प गुच्छ देकर प्रशासनिक परम्परा का निर्वहन किया। उन्होंने सुश्री अनुपमा को नये कर्तव्य पथ पर पदार्पण करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दिया।