कांकेर मुठभेड़ में नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर मारे गए अपने साथियों के नामों का किया खुलासा
कांकेर में हुए अब तक के सबसे बड़े मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। पुलिस द्वारा मृत नक्सलियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर मारे गए अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है।
नक्सलियों की क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की प्रवक्ता रामको हिचाली के हस्ताक्षर से जारी इस बयान में 27 नक्सलियों की पहचान बताई गई है। इस लिखित बयान में यह भी कहा गया है कि पुलिस जिन लोगों के मारे जाने का दावा कर रही है वे नाम सही नहीं है। देखें नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में मारे गए नक्सलियों की सूची :