छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अक्टूबर के बाद कभी भी
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकता है। छत्तीसगढ़ में अभी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। करीब छह महीने पहले (नवंबर-दिसंबर 2023) में विधानसभा का चुनाव हुआ है।
इससे पहले राज्य में नवंबर 2019 में निकाय चुनाव हुआ था। 25 नवंबर को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हुई थी। 30 नवंबर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। 6 दिसंबर 2019 को पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन था। 21 दिसंबर को मतदान और 24 दिसंबर को मतगणना हुई थी।