छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल, आयोगों में नियुक्तियां जल्द, इन नेताओं को मिल सकता है मौका !

 छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल, आयोगों में नियुक्तियां जल्द, इन नेताओं को मिल सकता है मौका !

छत्तीसगढ़ में नगरीय निगम चुनाव के पहले निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियां हो जाएगी । चर्चा है कि इस बार 13 संसदीय सचिव बनाए जाएंगे ।

मिली जानकारी के अनुसार RDA, CSID, पाठयपुस्तक निगम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खनिज विकास निगम, पर्यटन मंडल, वित्त निगम, बरवेज कारपोरेशन, राज्य सूचना आयोग, महिला आयोग की घोषणा पहले की जाएगी। भाजपा ने पहले ही साफ कर दिया है निगम मंडल और आयोग में पूर्व सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों को जगह नहीं मिलेगी।

कहा जा रहा है कि विधानसभा लोकसभा चुनाव में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने वाले पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। इसके बावजूद भाजपा के बहुत से विधायक और वरिष्ठ नेता महत्वपूर्ण आयोग की जुगाड़ में लगे हुए हैं। कुछ लोग तो दिल्ली तक का चक्कर लगा रहे हैं ।

हालांकि इस बारे में भाजपा का कोई भी नेता खुलकर नहीं बोल रहा है। कैबिनेट मंत्री राम विचार नेता ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय और संगठन का है लेकिन यह तय है कि पार्टी के प्रति समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पहला मौका दिया जाएगा ।

Related News