गड़बड़ियों को रोकने के लिए अब शराब की बिक्री UPI के जरिए आनलाइन पेमेंट करने जा रहा विभाग

 गड़बड़ियों को रोकने के लिए अब शराब की बिक्री UPI के जरिए आनलाइन पेमेंट करने जा रहा विभाग

छत्तीसगढ़ में इन दिनों शराब दुकानों के आसपास टेंडर पर अहाता देने की प्रक्रिया चल रही है, इसी बीच अब आबकारी विभाग शराब की बिक्री UPI के जरिए आनलाइन करने जा रहा है। सबकुछ सामान्य रहा तो जून के दूसरे सप्ताह से शराब कैशलेस खरीदी जा सकेगी।

जानकारी मिली है कि आबकारी विभाग की मार्केटिंग कंपनी (CGMSCL) ने गड़बड़ियों को रोकने के लिए अब शराब की खरीदी बिक्री को आनलाइन करने की तैयारी पूरी कर ली है। एक अनुमान के णुताबिक रोजाना प्रदेश में करीब 35 करोड़ की देशी विदेशी शराब पी जाती है। जो नगद में बेची जाती है। अब यह सब कुछ SBI के जरिए UPI से होगा। आबकारी निगम ने अपनी सभी छह सौ से अधिक दुकानों का अलग अलग यूपीआई अकाउंट बैंक में खोल दिया है।

हर दुकान का अलग खाता और अलग QR कोड होने से ग्राहक को इस बात की तसल्ली होगी कि वह सही दुकान में पेमेंट कर रहा है। बता दें कि यह सिस्टम प्रीमियम दुकानों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले से ही है। बताया जा रहा है कि जून के महीने में सभी दुकानों में UPI से ऑनलाइन पेमेंट शुरू कर दिया जायेगा।

शराब दुकानों में ओवररेट की शिकायत काफी समय से चल रही है। UPI का सिस्टम शुरू हो जाने के बावजूद अगर अधिक वसूली होती है तो खरीदार टोल फ्री नंबर 14405 पर कॉल कर शिकायत कर सकेंगे।

Related News