हाईकोर्ट ने मामले पर लिया स्वतः संज्ञान, राज्य सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांगा जवाब

 हाईकोर्ट ने मामले पर लिया स्वतः संज्ञान, राज्य सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांगा जवाब

कवर्धा के कुकदूर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 19 बैगा आदिवासियों की मौत के मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। आज मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट ने कहा, शपथ पत्र में बताएं कि राज्य सरकार सड़क हादसे रोकने क्या कर रही है। मामले में अब 26 जून को सुनवाई होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी से सड़क हादसे रोकने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कितना अमल हुआ, इसकी रिपोर्ट मांगा गया है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में हुई। 26 जून तक सभी पक्षकारों को जवाब देने कहा गया है।

Related News