चिकित्सक वैद्यराज पद्म श्री हेमचंद मांझी को मिली वाय श्रेणी की सुरक्षा

 चिकित्सक वैद्यराज पद्म श्री हेमचंद मांझी को मिली वाय श्रेणी की सुरक्षा

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक चिकित्सक वैद्यराज हेमचंद मांझी को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस संबंध में गृह विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा प्रोटेक्शन रिव्यू गुप की बैठक में हेमचंद माझी (नारायणपुर) को सुरक्षा श्रेणी प्रदान किए जाने की अनुशंसा और प्रदेश में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए, यह आदेश जारी किया गया है।

बता दें कि पारंपरिक चिकित्सक वैद्यराज हेमचंद मांझी को विधानसभा चुनाव में भी नक्सलियों द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई थी। मगर जब वे हाथ नहीं आए तो माओवादियों ने उनके भतीजे को मौत के घाट उतार दिया था। नक्सलियों की धमकी के चलते जिला प्रशासन ने उन्हें गांव से निकालकर कहीं और शिफ्ट कर दिया। वैद्यराज ने नक्सलियों से जान का खतरा बताते हुए मरीजों का उपचार किए जाने से भी इंकार कर दिया था।

 

Related News