छत्तीसगढ़ की सरकार के मंत्रियों के कामकाज में कसावट लाने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन 31 मई और 1 जून को भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में किया जा रहा

 छत्तीसगढ़ की सरकार के मंत्रियों के कामकाज में कसावट लाने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन 31 मई और 1 जून को भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में किया जा रहा

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के मंत्री लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से ठीक पहले IIM रायपुर में आयोजित ‘चिंतन शिविर’ में भाग लेने जा रहे हैं। दो दिन के इस शिविर में देश के उच्‍च संस्‍थानों के विषय विशेषज्ञों का लेक्‍चर होगा। टाइम टेबल के मुताबिक 31 मई से 1 जून को आयोजित शिविर में राज्‍य के सभी मंत्री एक रात IIM में ही रहेंगे।

विष्णुदेव सरकार के मंत्री और विधायक प्रदेश में लोकसभा का चुनाव निपटने के बाद दूसरे प्रदेशों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हो गए। उनकी यह व्यस्तता आज आखिरी चरण के प्रचार-प्रसार के साथ समाप्त हो गई। अब मतगणना से पूर्व के कुछ दिन फुर्सत के रहेंगे। इसे देखते हुए मंत्रियों को सरकार के कामकाज में कसावट लाने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन 31 मई और 1 जून को भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में किया जा रहा है, जिसके लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है।

दो दिन का ये प्रशिक्षण गुड गवर्नेंस के जरिये राज्य के विकास पर आधारित होगा। इस चिंतन शिविर के प्रारम्भ में रिटायर्ड IAS बी.वी.आर. सुब्रमण्यम, सीईओ, नीति आयोग का लेक्चर होगा, जो विकसित छत्तीसगढ़ के 10 वर्षों के विजन के बारे में बताएंगे। इसके अलावा देश के कई जाने-माने विषय विशेषज्ञ सामाजिक क्षेत्र में स्वास्थ्य, अधोसंरचना, प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग, खनन क्षेत्र में सुधार, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन के लिए अनुभवात्मक गतिविधि, सुशासन के लिए प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण, शासन सुधार एवं अभिसरण के माध्यम से परिवर्तन, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, शिक्षा, संचार एवं मीडिया प्रबंधन, जन कल्याण से सर्वोदय आदि विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

 

Related News