कांकेर लोकसभा क्षेत्र में संजारी बालोद की दो, और गुंडरदेही व सिहावा की एक-एक EVM के वोटों की होगी पुनर्गणना, चुनाव आयोग का आदेश

 कांकेर लोकसभा क्षेत्र में संजारी बालोद की दो, और गुंडरदेही व सिहावा की एक-एक EVM के वोटों की होगी पुनर्गणना, चुनाव आयोग का आदेश

चुनाव आयोग ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र की चार EVM की जांच करने के आदेश दिए हैं। इनमें संजारी बालोद की दो, और गुंडरदेही व सिहावा की एक-एक EVM शामिल हैं।

कांकेर के 3 विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केन्द्रों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना की मांग कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने की थी। 1884 वोटों से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन किया था, साथ ही चुनाव आयोग की तय फीस भी जमा कर दी थी। बालोद के दो, सिहावा और गुंडरदेही के एक-एक मतदान केन्द्र में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्होंने मांग की थी। भाजपा के प्रत्याशी भोजराज नाग ने बीरेश ठाकुर को 1884 वोटों से हराया है। इसके बाद से इस हार को कांग्रेस प्रत्याशी स्वीकारने को तैयार नहीं है। इस वजह से उन्होंने केन्द्रीय चुनाव आयोग के नियम-कायदों के तहत जताते हुए आवेदन किया था। कांग्रेस प्रत्याशी ने नियम के तहत जीएसटी सहित एक लाख 80 हजार रुपए जमा कर दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र की चार EVM में पड़े वोटों की गणना के आदेश दिए हैं।

Related News