छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह में 108 सेवाभावी महिलाओं एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं का किया गया सम्मान
छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह (108) का सफलतम आयोजन दिनांक 08 मार्च 2024, शुक्रवार (महाशिवरात्रि) को वृंदावन हॉल, सिविल लाईन, रायपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें 108 सेवाभावी महिलाओं एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य सहयोगी रीतू लूनिया एवं सम्मानीय अतिथिगण सविता जग्गी, सीमा कटंकार, रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र दुर्घा, राजेश बरलोटा, नंदकुमार वर्मा एवं हीरानंद दुल्हानी थे ।
सभी सम्मानित अतिथिगणों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। जैसे-जैसे सम्मान समारोह सम्पन्न होता रहा, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा ।
महाशिवरात्रि के दिन उपवास होने के कारण फलहार एवं उपवास सामग्री की व्यवस्था संस्था द्वारा किया गया, सम्मान में सभी को मोमेंटो, शाल, श्रीफल, पगड़ी, माला, सिल्वर कोटेड शिव दरबार की मूर्ति, बैच एवं टिफीन बॉक्स व एक आकर्षक बैग जिसमें फलाहारी पैकेट, मीठा एवं पानी बॉटल प्रदान करके सबको स-सम्मान बिदा किया गया ।
सभी सम्मानित महिलाओं व संस्थाओं के सदस्यों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम पूर्णतः मुख्य संरक्षक छबिलाल सोनी के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ ।
उक्ताशय की जानकारी कार्यक्रम के संयोजनक लक्ष्मीारायण लाहोटी ने दी ।