रायपुर में डायरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या पहुंची 148
रायपुर में डायरिया का डर फैला हुआ हैं, जिससे रहवासियों में डर लगातार बनान हुआ हैं. बता दें लाभांडी स्थित संकल्प सोसायटी में मरीजों की संख्या 148 तक पहुंच गई हैं । गंभीर मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है, वही स्वास्थ्य अमला ने क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया, वावजूद इसके लगातार डायरिया का प्रकोप दिखाई दे रहा हैं। यही नहीं बल्कि दो बच्चों की मौत के बाद जनता में डर का माहौल है।