रायपुर लोकसभा की निर्वाचन अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 16 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन फार्म, 14 ने की अमानत राशि जमा

 रायपुर लोकसभा की निर्वाचन अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 16 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन फार्म, 14 ने की अमानत राशि जमा

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन की अधिसूचना शुक्रवार सुबह 11 बजे जारी हुई. कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. गौरव सिंह की ओर से निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते ही लोकसभा सदस्य निर्वाचन की नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. आज पहले दिन ही क्षेत्र के 16 लोगों ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिए. इनमें से 14 लोगों ने निर्धारित अमानत राशि भी कार्यालय में जमा कराई. आज नामांकन फॉर्म लेने वाले लोगों में पांच निर्दलीय अभ्यर्थियों सहित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि शामिल है.

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने निर्दलीय बोधनलाल फरीकार, प्रवीण जैन, रोहित कुमार पाटिल, दिनेश ध्रुव, राजेश ध्रुव ने नामांकन फॉर्म लिए. इसी तरह राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से लखमुराम टंडन, सुदर समाज पार्टी के पीलाराम अनंत, भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल, कम्युनिस्ट पार्टी के विश्वजीत हार्राडे, घूम सेना के नीरज सैनी, भारतीय शक्ति पार्टी के दयाशंकर निषाद, चेतन पार्टी निर्दलीय के मनोज वर्मा, शक्ति सेना भारत देश की सविता बंजारे, अखिल भारतीय जनसेवा पार्टी के रवि कुमार श्रीवास, इंडियन नेशनल कांग्रेस के तिलक सोनकर और राइट टू रिकॉल पार्टी के अनिल कुमार महोबिया ने नामांकन फॉर्म प्राप्त लिए. 2 प्रत्याशी तिलक सोनकर और दिनेश ध्रुव को छोड़कर बाँकी 14 अभ्यर्थियों ने आज निर्धारित अमानत राशि भी जमा कराई.

Related News