शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया, कोर्ट में पेश कर मांग सकते हैं रिमांड
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया है. लंच के बाद एसीबी ईओडब्ल्यू ढिल्लन को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर ले सकती है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के बैंक खातों में जमा 27.5 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट के साथ जांच के दौरान मिले 52 लाख कैश को सीज किया था.
ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि ढिल्लन ने शराब के अवैध पैसे को कर्ज के तौर पर लिया और फिक्स डिपॉजिट के रूप में अपने खातों में जमा कर लिया. उसने अवैध धंधे से मिलने वाली राशि को अपने बैंक खातों में जमा करने की अनुमति देने के साथ ही अपने फर्म्स को भी इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी. ईडी ने ढिल्लन को शराब के अवैध धंधे का मुख्य बेनिफिशयरी बताया है.