कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
सरगुजा लोकसभा के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी आमने सामने होने पर कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, वही शशि सिंह के आशीर्वाद लेने पर चिंतामणि महाराज ने उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
दरअसल, आज सरगुजा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन फॉर्म जमा करने कलेक्ट्रेट जा रही थी, वही चिंतामणि महाराज शुभ मुहूर्त में नामांकन फॉर्म जमा कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान दोनों का आमना सामना हो गया था. वही चिंतामणि महाराज ने पैर छुने की परंपरा को संतान बताया, दूसरी तरफ शशि सिंह इसे जीत का आशीर्वाद माना रही है.
शशि सिंह ने चिंतामणी महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में प्रवेश की. जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि ने कहा कि बड़ों का आशीर्वाद लेना परंपरा है, इसलिए हम इसे गलत भी नहीं कह सकते.