कम वोटिंग वाले विधानसभा के बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का ज्यादा फोकस
रायपुर जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी के सदस्यों और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों की एक बैठक हुई। जिसमें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने बूथों की ग्रेडिंग करने पर जोर दिया, और कहा कि सबसे पहले कमजोर बूथों को, जहां हमें विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम मतदान प्राप्त हुआ उन सभी बूथों पर विशेष ध्यान देकर मजबूत करने हेतु कार्य करना चाहिए। इसके लिए सामाजिक और सेवा समूहों से संपर्क स्थापित करने की जरूरत है।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने उपस्थित कोर कमिटी सदस्यों को उनके विभिन्न दायित्वों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि जैसे विधानसभा वार संपर्क प्रमुखों का निर्माण किया गया। उनका कार्य है कि प्रत्येक सामाजिक, व्यापारिक और मोहल्ला पहुंचकर उनसे संपर्क स्थापित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में उनसे खुली चर्चा करना।
बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक पुरंदर मिश्रा, इंद्रकुमार साहू , लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा, लोकसभा संयोजक अशोक बजाज, शहर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, जगन्नाथ पाणिग्रही, चंद्रशेखर साहू , पूनम चंद्राकर , श्रीचंद सुंदरानी , नंदकुमार साहू, अनुराग अग्रवाल, अशोक पांडेय , छगन मुंदड़ा , ओंकार बैस, नलीनेश ठोकने , अमित साहू , मोहन एंटी , सुभाष तिवारी, जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, अवधेश जैन, डॉ. सलीम राज, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू सहित विधानसभा कोर कमिटी और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।