‘राहुल गांधी ना झुकेंगे और ना रुकेंगे: CM बघेल बोले- सड़कों पर चले तो BJP की नींद उड़ गई, उम्मीद थी की CG को देकर जाएंगे, लेकिन फूटीकौड़ी नहीं दी

 ‘राहुल गांधी ना झुकेंगे और ना रुकेंगे: CM बघेल बोले- सड़कों पर चले तो BJP की नींद उड़ गई, उम्मीद थी की CG को देकर जाएंगे, लेकिन फूटीकौड़ी नहीं दी

रायपुर। छत्तीसगड़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर बयान दिया है. साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. सीएम बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता था, जब सड़कों पर चले तब बीजेपी की नींद उड़ गई.

सीएम बघेल ने कहा कि लगातार राहुल जी को रोकने की कोशिश की जा रही है. राहुल जी सत्य के रास्ते पर चल रहे हैं. राहुल जी ना झुकेंगे और ना रुकेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

सीएम बघेल ने मोदी पर भी हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी की सभा से कोई असर नहीं पड़ेगा, जो हमारा 75 प्लस का टारगेट है उसे पूरा करेंगे. अपनी योजनाओं को लेकर आम जनता के बीच जाएंगे.

पीएम मोदी की सभा में कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि मोदी जी आए, साढ़े 4 में पहली बार शासकीय कार्यक्रम हुआ. उम्मीद थी की छत्तीसगढ़ को देकर जायेंगे, लेकिन एक भी फूटीकौड़ी नहीं दी. 2006–07 में यूपीए सरकार के समय के स्वीकृति कार्यों का लोकार्पण कर गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा वह झूठ बोलकर गए हैं.

बघेल ने कहा कि अमित शाह जी जो झूठ बोले थे की धान खरीदी केंद्र सरकार के पैसे से होती है, आज मोदी जी फिर वही झूठ बोलकर गए हैं. सब जानते हैं राज्य सरकार धान खरीदी करती है, किसानों को पैसा देती है. छग में समर्थन मूल्य में और राजीव गांधी किसान न्याय योजना मिलता है. बघेल ने मोदी के लोकसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि 1100 और 1200 रुपए में बनारस में धान खरीदी होती है.

 

 

Related News