छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

 छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, कबीरधाम, बस्तर और सुकमा जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन जिलों के एक दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बिलासपुर व दुर्ग संभाग सहित अन्य जिलों में अगले तीन से चार दिन तक बारिश के आसार बने रह सकते हैं. मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में बना हुआ है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.

Related News