छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर, कांकेर, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है।
रायपुर मौसम विभाग की माने तो मानसून द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडल, रायपुर, कलिंगपटनम और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण अंदरूनी उड़ीसा और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।बिहार, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभव है।