असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भूपेश बघेल सरकार को घेरा
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा लगभग 8 दिनों बाद छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पहुंची. इस दौरान यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल होने पहुंचे. जनसभा में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है.
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने आरोप लगाया कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने धर्मांतरण पर रोक नहीं लगाई. धर्मांतरण की प्रक्रिया से राज्य में रोहिंग्या आ रहे हैं. बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि यह धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है. उन्होंने दावा किया कि घुसपैठिये आकर स्थानीय से शादी करते हैं.
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि बाबर ने राम मंदिर तोड़ा था. अब हमें आज के बाबर पर भी नजर रखना है. समाज में फिर से बाबर नहीं आना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार की नीतियों की वजह से राज्य पिछड़ गया है. बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती.