छत्तीसगढ़ में मौजूदा मंत्रियों, विधायकों में किसके पास है कितनी संपत्ति, कौन है सबसे अमीर विधायक, देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के चुनाव आयोग में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में उनकी संपत्ति 500 करोड़ रुपये दर्ज थी. जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह दूसरे सबसे अमीर विधायक थे. उन्होंने चुनाव आयोग में सभी तरह से दर्ज अपनी संपत्ति 119 करोड़ रुपये दिखाई थी. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के विधायक अमितेश शुक्ल रहे, उनकी संपत्ति 74 करोड़ 49 लाख रुपए दिखाई थी.
चौथे नंबर पर बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ठाकुर रहे, उनकी संपत्ति 27 करोड़ 75 लाख रुपए दर्ज की गई थी. पांचवे नंबर पर भूपेश बघेल रहे, उनकी संपत्ति 23 करोड़ 5 लाख रुपए से अधिक थी.
छठे नंबर पर डॉ. चरणदास महंत की संपत्ति 14 करोड़ 59 लाख रुपए से अधिक थी. उनके ठीक बाद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का नंबर आता है, इस साल उन्होंने अपनी संपत्ति 13 करोड़ 74 लाख रुपये दर्शायी थी. 8वें नंबर पर कांग्रेस के विधायक मोहन मरकाम रहे, उनकी संपत्ति 11 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक संपत्ति. 9वें नंबर पर रमन सिंह थे, उन्होंने अपनी संपत्ति 10 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक बताई थी. बृजमोहन अग्रवाल की संपत्ति भी 10 करोड़ 10 लाख रुपए दिखाई थी.
इसी क्रम सबसे गरीब विधायक की बात करें, इस लिस्ट में पहला नाम कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का आता है. चुनाव में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक उनके पास सिर्फ 30 हजार रुपये की संपत्ति है.
ये जानकारी विधायक प्रत्याशियों द्वारा खुद नामांकन फॉर्म में दर्ज जानकारी के अनुसार है.