रायपुर में इस दिन निकलेगी गणेश झांकी, 50 से भी अधिक झांकी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 600 पुलिसकर्मियों की टीम रहेगी तैनात, सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेंगे पुलिस
रायपुर में गणेश जी की भव्य झांकी 30 सितंबर को निकाली जाएगी. जिला प्रशासन ने झांकी की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी है.
जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि झांकी के दौरान जरुरी व्यवस्था दुरस्त करें और सभी पुख्ता व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाए.
इस बार शहर में 50 से अधिक झांकियां निकाली जाएंगी. ये झांकियां शारदा चौक से रवाना होकर जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बजार मार्ग, कंकाली पारा चौक से होते हुए पुरानी बस्ती थाने के सामने लाखेनगर चौक, सुंदर नगर, रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट तक जाएंगी.
एडिशनल एसपी लखन पटले ने कहा, झांकी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 600 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात रहेगी. जिन रास्तों से झांकियां गुजरेंगी उनके आस-पास की सड़कों में बैरिकेडिंग की जाएगी. बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेगी. चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी, जो गाड़ियों की चेकिंग करेगी.