आचार संहिता का इन कामों पर नहीं पड़ेगा असर, इन कामों पर बंदिशें रहेंगी लागू
चुनाव आयोग ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है।
आचार संहिता लगते ही किसी भी सरकारी काम के लिए चुनाव आयोग की सहमति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही सरकारी वाहनों के उपयोग पर बैन लग जाएगा। वहीं प्रदेश भर में लगे चुनावी प्रचार वाले सभी पोस्टर-बैनर 24 घंटे में हटा दिए जाएंगे। मंत्रियों को सरकारी गाड़ियां और सुविधाएं छोड़नी पड़ेगी। नए कामों की घोषणा नहीं की जा सकेगी, लेकिन पुराने काम जो पहले से चलते आ रहे हैं, वो चलते रहेंगे।
आचार संहिता का इन कामों पर नहीं पड़ेगा असर
जो सरकारी योजना शुरू हो चुकी हैं, उनका लाभ मिलता रहेगा।
सरकार कोई तबादला नहीं कर पाएगी, लेकिन चुनाव आयोग अफसरों के ट्रांसफर कर सकेगा।
सीएम- मंत्री रूटीन काम ही कर सकेंगे। सरकारी दफ्तर में जनता से जुड़े सामान्य काम पहले जैसे ही चलते रहेंगे। इमरजेंसी हालात में चुनाव आयोग की मंजूरी से बड़े फैसले हो सकेंगे।
आचार संहिता में ये बंदिशें लागू रहेंगी
नए जिलों का नोटिफिकेशन नहीं हुआ, अब नई सरकार ही फैसला करेगी।
नई सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हो सकेगी।
मंत्री-विधायक सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
सरकारी योजनाओं के बैनर, पोस्टर्स, सरकारी बेवसाइट से मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अन्य राजनेताओं के पोस्टर हटाए जाएंगे।
किसी भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो सकेगा।