7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होगा मतदान, चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को, कुल 2.03 करोड़ मतदाता, 1.01 करोड़ पुरुष वोटर्स, 1.02 करोड़ महिला वोटर्स, आज से 55 दिन बाद छत्तीसगढ़ में नई सरकार

 7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होगा मतदान, चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को, कुल 2.03 करोड़ मतदाता, 1.01 करोड़ पुरुष वोटर्स, 1.02 करोड़ महिला वोटर्स, आज से 55 दिन बाद छत्तीसगढ़ में नई सरकार

चुनाव आयोग ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी। ऐसे में आज से 55 दिन बाद प्रदेश को नई सरकार मिल जाएगी।

छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 4.30 बजे ज्यादा जानकारी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ में कुल 2.03 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.01 करोड़ पुरुष वोटर्स तो 1.02 करोड़ महिला वोटर्स हैं, जबकि 18 से 22 साल की आयु के 18.68 लाख मतदाता हैं। आदिवासी इलाके में स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

Related News