अगर अभी भी नही बना है आपका वोटर आईडी तो आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसे करें घर बैठ अप्लाई
आचार संहिता लागू होने के बाद भी वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा अपना नाम कैसे जुड़वा सकते हैं। जिन्होंने वोटिंग लिस्ट में अब भी अपना नाम जुड़वाया नहीं है, वो ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से लिस्ट में नाम ऐड करा सकते हैं। यह मौका आचार संहिता लागू होने के 10 दिन बाद तक होता है। ऑनलाइन Add करें लिस्ट में अपना नाम सबसे पहले वेबसाइट eci.nic.in पर जाएं। यहां दिए’ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन को चुनें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं। पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट अपलोड करें, जैसे पता प्रमाण। अगर आप ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा करने में असमर्थ हैं, तो यह अनुरोध कर सकते हैं कि बूथ लेवल अधिकारी डॉक्यूमेंट लेने आपके घर आए, यह ऑप्शन दिया होता है।