दिवाली और छठ पूजा पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा भारतीय रेलवे
उत्तर रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए दीवाली और छठ पूजा में नई दिल्ली से पटना के बीच विशेष एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। आनंद विहार टर्मिनल से पटना और नई दिल्ली से सहरसा के लिए विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगी। पटना के लिए चलने वाली दोनों विशेष ट्रेनों का ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशन पर होगा।
नई दिल्ली-पटना विशेष राजधानी (02250/02249)
विशेष राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10, 13, 15 और17 नवंबर को शाम 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 11, 14,16 और 18 नवंबर को पटना से सुबह नौ बजे चलकर उसी दिन रात नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-पटना विशेष (04002/04001)
आनंद विहार टर्मिनल से 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को मध्यरात्रि 12.05 बजे विशेष ट्रेन रवाना होगी और उसी दिन अपराह्न पौने चार बजे पटना पहुंचेगी। वापसी 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को पटना से शाम पौने सात बजे चलकर अगले दिन पूर्वाहन 10.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
नई दिल्ली-सहरसा विशेष (04022/04021)
10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को नई दिल्ली से अपराह्न साढ़े तीन बजे चलकर अगले दिन शाम साढ़े चार बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 11, 12, 14, 15 और 17 नवंबर को सहरसा से शाम सात बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि आठ बजकर 20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन मार्ग मे मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी।