मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- सीआरपीएफ की टीमें छत्तीसगढ़ आई हैं, बड़े-बड़े बक्से भी लाए गए हैं, उसमें क्या है, निर्वाचन आयोग को जांच करनी चाहिए

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- सीआरपीएफ की टीमें छत्तीसगढ़ आई हैं, बड़े-बड़े बक्से भी लाए गए हैं, उसमें क्या है, निर्वाचन आयोग को जांच करनी चाहिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल विमानों से CRPF की टीमें आई है. सीआरपीएफ के वाहनों में बड़े-बड़े बक्से लाए गए हैं. जिसकी कहीं पर जांच नहीं की जा रही है. इन बक्सों में पैसा भी हो सकता है, सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच होनी चाहिए. निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान में लेकर जांच करना चाहिए.

सीएम बघेल ने कहा है कि स्पेशल प्लेन से सीआरपीएफ की टीम कल आई है. ईडी के बड़े-बड़े अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं, लेकिन सरकारी गाड़ी है करके वहां की चेकिंग नहीं हो रही है. बड़े-बड़े बक्से उतरे हैं. साधारण यात्री अगर जाए तो उसकी चेकिंग होती है. हम हेलीकॉप्टर गाड़ी से जाते हैं उसकी चेकिंग होती है, लेकिन सीआरपीएफ प्लेनभर के बड़े-बड़े बक्से धरके आए उनकी चेकिंग नहीं हुई है. निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि उनके वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा हार मान चुकी है. आखिरी दांव है बक्शे में पैसे भर भर के ले जा रहे हैं और उसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा, इसलिए सभी वाहनों की चेकिंग खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की होनी चाहिए. यहां सीआरपीएफ की बहुत सारी टुकड़ी है तो बाहर से लाने की जरूरत क्या थी. बक्से भर भर के ले जा रहे हैं. हो सकता है इसमें नोट या दूसरे सामान भी हो सकते हैं, चेकिंग होनी चाहिए.

सीएम ने कहा, सत्ता प्राप्ति के लिए भाजपा किसी भी स्तर पर जा सकती है. जितना आप नीचे जाएंगे सोचेंगे वहां से वह शुरू करते हैं. उसको आप सोच नहीं सकते. मामला बहुत गंभीर है. निर्वाचन आयोग संज्ञान में लें. हमारी ओर से शिकायत की जाएगी. स्पेशल प्लेन से कल आया है एयरपोर्ट अथॉरिटी को चेक करना चाहिए. जब सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है सब की चेकिंग होती है तो इनकी क्यों नहीं हो रही है.

Related News