बड़े इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी ने भरोसे का घोषणा पत्र किया जारी
कांग्रेस पार्टी ने ‘भरोसे का घोषणा पत्र’ का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने जो प्रमुख घोषणाएं की, वह इस प्रकार रहीं :
0 किसानों से प्रति क्विंटल धान 3200 रूपये में खरीदी जाएगी।
0 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ के दर से होगी खरीदी
0 किसानों का कर्ज किया जायेगा माफ़
0 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त में दी जाएगी
0 भूमिहीन किसानों को 10 हजार रूपये सालाना दिया जायेगा
0 घरेलु गैस सिलेंडर
0 केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी
0 प्रति बोरा तेंदू पत्ते की कीमत 4 की बजाय 6000रु. दिए जायेंगे और सालाना 4000 रु. बोनस अलग
0 700 ग्रामीण औद्यौगिक पार्क बनाये जायेंगे
0 जातिगत जनगणना कराई जाएगी
0 BPL परिवारों का दस लाख तक का मुफ्त इलाज करने की घोषणा
0 APL परिवारों को इलाज में 5 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता
0 दुर्घटना में घायल का मुफ्त में कराया जायेगा इलाज