भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तीन वार्डों में किया सघन जनसंपर्क
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी लगातार लोगों से मिल रहे हैं। मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तीन वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान वे मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड में पहुंचे, जहां स्थानीय बहनों ने आरती की थालियों और दीपक जलाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मूणत ने कहा कि मैं इसी प्रेम और स्नेह को क्षेत्र की सर्वांगीण उन्नति और स्थानीय नागरिकों के जीवन में सुगमता लाकर लौटने के लिए वचनबद्ध हूं ।
इस जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र आरोप लगाते लोगों से कहा कि कांग्रेस ने घोषणा-पत्र नहीं बल्कि छलावा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं, महिलाओं, पुरुषों और वृद्ध हर वर्ग को छला है। गंगाजल हाथ में लेकर महिलाओं से वादा किया था कि शराबबंदी करेंगे। इसके ठीक उलट शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी।
कांग्रेस ने घरों तक शराब नहीं पहुंचाई बल्कि घरेलू हिंसा की घर पहुंच सेवा जारी की है। पीएससी में युवाओं के भविष्य से खेला गया। हर तरफ घोटालों का अंबार है। शराब में घोटाला, गोबर में घोटाला, गोठान में घोटाला, कोयला घोटाला, खनिज घोटाला और अब आनलाइन गेमिंग एप में भी संलिप्तता उजागर हो गई है।