पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को भेजा मानहानि का नोटिस

 पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को भेजा मानहानि का नोटिस

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को उनके बयानों के लिए मानहानि का नोटिस भेजा है.

बृजमोहन अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता राजकुमार शुक्ला के जरिए मुख्यमंत्री बघेल और सुशील आनंद शुक्ला को नोटिस भेजा है. अधिवक्ता ने पत्र में बृजमोहन अग्रवाल के लंबे राजनीतिक जीवन का हवाला देते हुए चुनाव प्रचार के दौरान हमला किए जाने की घटना का जिक्र किया है. हमले को लेकर बृजमोहन में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है.

लेकिन मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस संचार प्रमुख शुक्ला ने हमले को नौटंकी करार देते हुए ‘बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन’ करार दे दिया. इस पर बृजमोहन की ओर से आपत्ति जताते हुए इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में बयान पर खेद प्रगट करते हुए सात दिनों के भीतर लिखित में माफी मांगने की बात कही है.

Related News